Saturday, September 23, 2023
No menu items!
HomeHindiShayaris30 + Latest Pyar Ki Shayari | Pyar Ki Shayari In Hindi...

30 + Latest Pyar Ki Shayari | Pyar Ki Shayari In Hindi | Pyar Bhari Ki Shayari Hindi Mein

आज हम अपनी पोस्ट में आपको बतायंगे की प्रेम में लोग कैसे शायर बन् जाते है वह ेसी दिल को छू जाने वाली बाते कह जाते है की मानों वे किसी महफ़िल में बैठे गजल के शिकारी हो शायरी क्या है यह सवाल भी सायद आया ही होगा आपके दीमक में तो शायरी एक विधा है जो उर्दू साहित्य में कविता के रूप में कहि जाती है शायरी बहुत तरह की होती है इसका कोई एक रूप नहीं होता है शायरी कभी दर्द में कहि जाती है तो उसे दर्द – ए – दिल शायरी कहते है जिसे इंग्लिश में Break-up शायरी कहते है कुछ शायरी प्यार में कहि जाती है जिसे उर्दू में मोह्हबत -ए – दिल शायरी कहते है और कुछ शायरी एक तरफ़ा प्यार में कहि जाती है माशाअल्लाह वो बड़ी खतरनाक शायरिया होती है वैसे हम आपको सभी शायरी के बारे बतायंगे बस आप हमारी पूरी पोस्ट पढ़िएगा तो चलिए तो हम सुरु करते है मोह्हबत -ए -दिल की शायरी या नहीं प्रेम की शायरी से |

LOVE शायरी (प्रेम की शायरी )
pyar ki shayari
PYAR KI SHAYARI
TUM ITNE KHUBSURAT HO♥️
तेरी आंखे देख मैं भूल गयी ,रखा जो फूल था

मै लाना भूल गयी और तुम इतने खूबसूरत कैसे

बया करू हाँ जी तुम इतने खूबसूरत हो मैं

कैसे बया करू छोरो यररर मै आगे भूल गयी.

Hindishayaris.in
GULAAB LIKHA HAI🌹
तेरे हर सवाल का जवाब मेरे दिल पे

लिखा है’ और तुझे अपनी ज़िंदगी

के फूलों में मैंने गुलाब लिखा है

Hindishayaris.in
KEYSA ISHQ HAI♥️
सुबह सुबह उसकी आवाज सुनने से एक

उलझन सी होती है ये कैसा इश्क़ है जो

हमेसा ही दिल में मिलने की तड़पन होती है

Read Also 50 Love Sharyari in Hindi

BS AK HAI♥️
चेहरे तो भीड़ मे एक से भड़कर एक

है लेकिन मेरे दिल में जो चेहरा है

वो बस एक है

Hindishayaris.in
pyar ki shayari
PYAR KI SHAYARI
MAN LENA ISQU HAI ♥️♥️
जिस्म देखकर भागने से तो बढ़ती रहेंगी चाहते

अगर गालो पर झुर्रियां देखने पर भी चाहत

बढ़ जाए तो मान लेना इश्क़ है

Hindishayaris.in
MARNE KA JEE KARTA ♥️♥️
तू बोलता है तो तेरे होंठो को देखने को जी करता है

तू देखता है एसे की तेरी आँखों में डूबने का जी

करता है ‘मै तो अपने दिल को इतना समझाती हु की

पागल एक दिन ये न कह दे’ की तू सोता है तो तेरी

बाहो में मरने का दिल करता है ।

Read Also : Sad 50 Shayari in Hindi
SADGI PE MARTA HUN ♥️
जिस्म को दिखाकर प्यार का लालच देती है

वो हमे वो नादान इतना नहीं जानती हम तो

बस अपनी शहज़ादी की सादगी पे मरते है।

Hindishayaris.in
BEHEK NA JAO ♥️
प्यार की चाहत में इतना भी न बहक जाओ

की क्या गलत है और क्या सही ये भी भूल

जाओ और अगर मोह्हबत की राह पर चलना

है तो सही से चलो ताकि खुदा उसे भी समझो

और खुद भी बन जाओ 🙂

Hindishayaris.in
pyar ki shayari
PYAR KI SHAYARI
😎 KEH DO ❤️
तुम्हे जो कहना है कह दो इतना क्यों डरते

तुम हमपे ज्यादा मरते थे या उनपे मरते हो

अब तो मै चली गयी हु अब तो जवाब दो

क्या तुम हमसे आज भी मोहब्बत करते हो

Hindishayaris.in
♥️ खुशी ♥️
तुम मेरी वो खुशी हो जो

मै कभी किसी को न दु

Hindishayaris.in
♥️TERI BAATON ♥️
तू इतनी खूबसूरत तो नहीं की

तुझे देख कर सारी दुनिया भूल

जाऊं लेकिन तेरी बातो ने कुछ

एसा असर किया की दीमक और

दिल ने सब देखना छोर दिया

Hindishayaris.in
♥️ KAHANI ♥️
न पूछ वो किस्सा इस्सक का मुझे

किसी और ने नहीं मारा वो उसकी

ही कहानी है जिसे देख क़र मैं सब

कुछ हारा इसमें मेरी बैमानी

नहीं है ।

Hindishayaris.in
pyar ki shayari
PYAR KI SHAYARI

♥️ GUJAR GYA ♥️
दुआ कर रही है तेरे लिए जो चाहते उसे चाहे

बिना तुझे अरसा हो गया फरियाद कर रही है

ये बरसो की निगाहे जिसे देखे हुए की

को जमाना गुजर गया ।

Hindishayaris.in
♥️DHADKAN♥️
तेरे नाम को लेकर हम कहा कहा जाए बदनामियाँ

लेकर जाए या तरीफियां लेकर जाए कभी लोगो

के ताने तो कभी मिलती है मुफ्त में बुराइयां न

चाहु फिरभी होती बेवजह ये नादानियाँ चोर दू क्या

तुझको ये सोच के भी रूह काप जाती है मेरी बहुत

देर में अहसास हुआ तुझे दिल ही नहीं धड़कन भी

बुलाती है मेरी ।

Hindishayaris.in
♥️ TERA CHEHRA♥️
सोने से पहले तेरा चेहरा नजर आता है रास्ते

में चलते हुए तेरा ख्याल आता है खाना खाते

हुए जब मुस्कुराती हूँ तो मम्मी का सामने

सवाल आता है मै बोलती हु कुछ नहीं मुझे

सब पता है मम्मी का यही जवाब आता है

Hindishayaris.in
♥️TUJHPE HI PYAR♥️
दिल को करार आया तुझपे ही यार

आया पहली पहली बार आया ना

पूछ ये कैसे आया न कोई शर्म न लिहाज

आया बस तुझपे हो प्यार आया।

Hindishayaris.in
pyar ki shayari
PYAR KI SHAYARI
♥️ YE PYAR♥️
ये प्यार, मोहब्बत ,इसकु एक जुनून सा छाया

है दिल में ये फितूर का आलम अब एक

बहार सा लाया है दिल में क्या बताऊं ए

प्यार की दीवानगी किस कदर छाया

है मुझे पे।

Hindishayaris.in
♥️ TERI CHAHTE ♥️
तेरी चाहते ,तेरी ज़िन्दगी ,बस इसमें

ही है मेरी हर खुसी तेरे प्यार को भुला

न सकू न जाने एसी क्या दीवानगी

Hindishayaris.in
♥️SANAM ♥️
सनम जो तेरा इसारा मिले चली

आउंगी ये सारी दुनिया चोर के न जाने

तेरी आवाज में क्या है एसा जादू न दिल

पे न दिमाक पे है काबू

Hindishayaris.in
♥️TU JO KEH DE♥️
तू जो कह दे अगर तो मैं जीना छोर

दू तेरे बिन एक पल सांस लेना छोर

दू तू बैठे पास में तो तेरे आँखों में रहूं

मै किसी को पे मरना क्या उसे देखना

छोर दूँ ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments